भारत

यूपी सरकार ने नियुक्त किए 105 उद्यमी मित्र, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी में मिलेगी मदद

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 17, 2023 | 1:26 PM IST

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक इकाई लगाने वाले उद्यमियों की मदद के लिए योगी सरकार उद्यमी मित्रों की तैनाती करने जा रही है। उद्यमी मित्रों की तैनाती के साथ ही आने वाले महीनों में होने जा रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को रफ्तार मिलेगी।

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि उद्यमी मित्र प्रदेश के विभिन्न विकास प्राधिकरणों में काम करेंगे और वैश्विक निवेशक सम्मेलन में आए प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 105 उद्यमी मित्रों की तैनाती की जा रही है जिन्हें दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कराने के बाद अब सितंबर महीने में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी ऐतिहासिक और भव्य होगा। जिसके लिए 72000 करोड़ की 1200 परियोजनाएं धरातल पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वहीं सैकड़ों प्रोजेक्ट स्वीकृति के विभिन्न चरणों में हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर काम शुरु करे का है। उन्होंने कहा कि जीआईएस की ही तर्ज पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को भी भव्य बनाने की तैयारी है। इसमें भी केंद्रीय मंत्रियों के साथ शीर्ष उद्यमियों को बुलाया जाएगा।

प्रदेश सरकार की कोशिश जीआईएस की तरह ही लक्ष्य से अधिक औद्योगिक परियोजनाओं को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शुरू करने की होगी। इसके मद्देनजर सभी 35 विभाग एमओयू करने वाले निवेशकों से मुलाकात कर रहे हैं। उद्यमी मित्रों की तैनाती से इस काम में और भी तेजी आएगी। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर हर विभाग की प्रगति की निगरानी की जा रही है। निवेश सारथी पोर्टल पर परियोजनाओं की स्थिति को चिन्हित करने के लिए विभागों की सुविधा ऑनलाइन की गयी है।

औद्योगिक विकास मंत्री ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने और उद्यमियों की सहूलियत के लिए 105 उद्यमी मित्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिनकी 26 मई को ज्वाइनिंग होगी। जिसके बाद उन्हें दो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद उद्यमी मित्रों की विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में तैनाती की जायेगी, जो यूपीजीआईएस में प्रस्तावित निवेश को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे। चयनित उद्यमी मित्रों में कार्डिफ, आईआईएम, आईआईटी, आईआईआईटी आदि प्रतिष्ठित संस्थानों से अध्ययन करने वाले अभ्यर्थी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में उद्योगों के लिए जमीन की उपलब्धता पर नंदी ने कहा उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीसीडा) में बड़ी तादाद में बीमार इकाइयां है और करीब 1000 एकड़ से ज्यादा जमीन पर खंडहर खड़े हैं। इनकी समीक्षा कर प्रभावी कार्य योजना बनाई जाएगी।

First Published : May 17, 2023 | 1:26 PM IST