BS
Aero India 2023: एरो इंडिया में पहली बार अमेरिकी वायुसेना के नवीनतम पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान – द स्टील्थी, सुपरसोनिक, मल्टी-रोल F-35A लाइटनिंग टू और F-35A ज्वाइंट स्ट्राइक फाइटर – नजर आएंगे।
अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, चेन्नई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका के उताह में हिल वायुसैनिक अड्डे से यात्रा के बाद, F-35A लाइटनिंग टू प्रदर्शन टीम अपनी हवाई क्षमताओं का प्रदर्शन करेगी।
बयान में कहा गया है कि अलास्का के ईल्सन वायुसैनिक अड्डे से आए F-35A लाइटनिंग टू को प्रदर्शन के लिये रखा जाएगा। इसमें कहा गया कि F-35 का इंजन 43,000 पाउंड का थ्रस्ट पैदा करता है।