उत्तर प्रदेश

UP के हर ग्राम पंचायत में बनेगा कन्वेंशन सेंटर, सरकार देगी फंड

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 02, 2023 | 3:25 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब हर ग्राम पंचायत में कन्वेंशन सेंटर बनेगा। गांवों में बनने वाले इन सामुदायिक केंद्रों में पंचायत के कार्यक्रमों के अलावा शादी व अन्य आयोजन किए जा सकेंगे। प्रदेश सरकार गांवों में कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए ग्राम पंचायतों को अनुदान देगी।

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में मातृभूमि योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके तहत गांवों में कन्वेंशन सेंटर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मातृभूमि योजना के तहत गांवों में कन्वेंशन सेंटर बनाने के सरकार 40 फीसदी का अनुदान देगी जबकि 60 फीसदी खर्च ग्राम पंचायतें खुद उठाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्वेंशन सेंटर में बुकिंग के लिए एक न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा और इसे कमर्शियल गतिविधियों का केंद्र नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में भी कन्वेंशन सेंटर बनने चाहिए जहां लोग सड़कों को घेर कर कार्यक्रम करते हैं। उनके लिए भी उचित स्थान की व्यवस्था होनी चाहिए। गांव में कन्वेंशन सेंटर बनने के बाद हर मौसम में लोगों को शादी ब्याह के लिए इंतजाम करने की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा।

योजना की शुरुआत के मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश की 370 ग्राम पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी दिए। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत पुरस्कृत ग्राम पंचायतों ने अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम किया है। हर जिले की पांच-पांच ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार दिया गया।

योगी ने कहा कि प्रोत्साहन पुरस्कार राशि से उन ग्राम पंचायतों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा जो सीमित बजट के चलते विकास कार्य नहीं करा पाते थे। गांवों में गौशाला खोलना, पंचायत भवन का न होना, कमरों का निर्माण, कंप्यूटर प्रिंटर आदि खरीदने जैसे कामों को करने के लिए इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि ग्राम पंचायतों के बजट से अलग है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 3154 ग्राम पंचायतों के सचिवों को काम करने के लिए लैपटॉप भी दिया। उन्होंने कहा कि इसके जरिए सभी गांवों को तकनीकी से जोड़ा जा सकेगा और ग्राम सचिवालयों में बैठ कर तेजी से काम किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि हर घर जल योजना से प्रदेश के सभी गावों में लोगों को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। गांवों को इंटरनेट के जरिए दुनिया से जोड़ा जा रहा है।

First Published : June 2, 2023 | 3:25 PM IST