उत्तर प्रदेश

यूपी में बढ़ेगा 660 मेगावाट बिजली का प्रोडक्शन, मांग बढ़ने पर सरकार ने किया ये ऐलान

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 19, 2023 | 4:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में इस बार गर्मियों के मौसम में बिजली की कुल उत्पादन क्षमता में 660 मेगावाट का और भी इजाफा हो जाएगा।

योगी सरकार ने इसी साल 15 मई तक जवाहरपुर सुपर थर्मल पावर की 660 मेगावाट में उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने गर्मियों में बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को जरुरी निर्देश जारी किए हैं।

इसी क्रम में जवाहरपुर ताप बिजली घर (Thermal power plant) का काम जल्द से जल्द पूरा कर उत्पादन शुरू करने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने जवाहरपुर का दौरा काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि इस साल गर्मी का प्रकोप जल्दी शुरू हो जाने से अभी से प्रदेश में बिजली की मांग बढ़कर 23000 मेगावाट पहुंच चुकी है। बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए जरूरी है कि परियोजना समय से पूरी हो व उत्पादन शुरु हो सके।

गौरतलब है कि जवाहर तापीय बिजली परियोजना (Jawaharpur Thermal Power plant project) का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड कर रही है। इस परियोजना की कुल लागत 10500 करोड़ रुपये है और इसके तहत 660 मेगावाट की दो इकाइयां बनायी जा रही हैं।

पूरी परियोजना में 1320 मेगावाट बिजली पैदा होगी। पहली यूनिट का सिंक्रोनाइजेशन 23 अप्रैल को किया जाएगा और इसमें 15 मई से वाणिज्यिक उत्पादन (Commercial Production) शुरु कर दिया जाएगा। परियोजना की दूसरी इकाई को भी अगले छह महीनों में चालू कर दिया जाएगा।

Also Read: रेलवे ने कमाई में तोड़ा रिकॉर्ड, एक साल में जुटाया 2.40 लाख करोड़ का राजस्व

पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने जवाहरपुर परियोजना का निर्माण करा रही कोरिया की कंपनी दुसान पावर सिस्टम के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उत्पादन निगम के अधिकारियों को निर्माण की दैनिक समीक्षा करने को कहा गया है। काम में तेजी लाने के लिए निगम ने 70 करोड़ तुरंत जारी करने को भी कहा गया है। परियोजना स्थल पर कोयला आपूर्ति रेलवे के माध्यम से शुरू हो इसके लिए भी संबंधित कंपनियों के साथ समीक्षा की गई।

पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इस बार समय से पहले तापमान में वृद्धि को देखते हुए प्रदेश में जून तक बिजली की मांग 25 से 26000 मेगावाट पहुंचने के आसार है।

प्रदेश सरकार ने बिजली की मांग को पूरा करने के लिए कई राज्यों से समझौता किया है जिसके चलते किसी तरह की दिक्कत की संभावना नहीं है। साथ ही एनर्जी एक्सचेंज से भी पर्याप्त बिजली खरीदी जाएगी।

First Published : April 19, 2023 | 4:17 PM IST