उत्तराखंड आने वाले दो वर्षों में पूर्ण जैविक राज्य बन जाएगा। राज्य के सहकारी व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज बताया कि राज्य के 95 ब्लॉक में से 62 ब्लॉक पूरी तरह जैविक कृषि वाले हो गए हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों पर केंद्रित मीडिया प्लेटफार्म ‘रूरल वॉयस’ की एक दिवसीय संगोष्ठी में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए व्यय बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया।
एक तरफ कृषि योग्य भूमि घट रही है, जमीन की उर्वरकता गिर रही है। दूसरी तरफ देश की जनसंख्या बढ़ रही है। लिहाजा इसे ध्यान में रखना आवश्यक है। पूर्व खाद्य व कृषि सचिव टी. नंद कुमार ने स्वीकारा कि भारत की नीतियों का झुकाव उपभोक्ताओं की ओर है।
नैशनल फेडरेशन ऑफ कॉपरेटिव शुगर फैक्टरीज लिमिटेड (एनएफसीएसएफ) के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकवरे ने बताया कि भारत में कृषि का कुल उत्पादन 430 अरब डॉलर सालाना है जबकि चीन में कृषि योग्य भूमि कम होने के बावजूद कृषि का सालाना उत्पादन 1.4 लाख करोड़ डॉलर है।