देश भर में लोग आज अपने प्रियजनों के साथ वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। अपना प्यार जताने के लिए लोग एक-दूसरे को गिफ्ट, ग्रीटिंग कार्ड और फूल दे रहे है। सुबह से ही लोगों में वेलेंटाइन डे को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा के एक ट्वीट से पता चलता है कि लोगों में वैलेंटाइन डे को लेकर कितना उत्साह है। आज सुबह से ही ब्लिंकिट लोगों के प्यार को डिलिवर करने के काम में जुटा हुआ है।
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ब्लिंकिट ने 14 फरवरी को सुबह 10 बजे तक 10,000 से अधिक गुलाब के आर्डर डिलिवर किए हैं। इसमें उन 1,200 गुलदस्ते में शामिल गुलाबों को नहीं जोड़ा गया है, जो कंपनी ने अब तक डिलिवर किए हैं।
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘10 हजार से अधिक गुलाब, 1200 गुलदस्ते पहले ही डिलिवर किए जा चुके हैं। वेलेंटाइन डे की अच्छी शुरुआत।’
वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। लोग अपना प्यार जताने के लिए फूलों का सहारा लेते है। सदियों से प्यार का प्रतीक गुलाब है, तो ऐसे में सबसे अधिक आर्डर गुलाब के फूल के ही होंगे।
ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने आज सुबह वेलेंटाइन डे पर एक ग्राफ के साथ एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘चॉकलेट प्यार की एक भाषा है।’
इस साल चॉकलेट डे पर, ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने खुलासा किया है कि ग्रॉसरी डिलिवरी सेवा ने एक ही दिन में आम तौर पर एक सप्ताह में अधिक चॉकलेट बेची हैं।