अंतरराष्ट्रीय

सिरप पीने से 12 बच्चों की हुई मौत, कैमरून के अधिकारियों का शक भारत में बनी दवाई पर

कंपनी रीमैन का कहना है कि उन्होंने खराब दवा नहीं बनाई और उन्हें लगता है कि यह नकली हो सकती है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 19, 2023 | 11:32 PM IST

कैमरून के अधिकारियों को संदेह है कि 12 बच्चों की मौत के लिए भारत में बनी खांसी की दवाई जिम्मेदार हो सकती है। नैचुरकोल्ड सिरप के पैकेज के मुताबिक यह भारत में रिमेंन लैब्स नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है। अधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि कहीं मौत की वजह सीरप तो नहीं है।

कंपनी रीमैन का कहना है कि उन्होंने खराब दवा नहीं बनाई और उन्हें लगता है कि यह नकली हो सकती है। इसके पहले गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में भी इसी तरह के मामले देखने को मिले थे, जहां भारत में बनी खांसी की सिरप के दूषित होने के कारण कई मौतें हुईं थीं।

अधिकारी अभी भी नैचुरकोल्ड दवा की जांच कर रहे हैं जो मौतों का कारण बनी। दवा कहां से आई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। रीमैन का कहना है कि वे सुरक्षित दवा बनाते हैं और हो सकता है कि किसी ने उनके प्रोडक्ट की नकल की हो। उन्हें लगता है कि यह संभव है कि दवा उनकी जैसी दिखती हो लेकिन वैसी नहीं है।

First Published : June 19, 2023 | 11:32 PM IST