इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में मरम्मत कार्य के दौरान मंगलवार को आग लगने की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह जल गए।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी अनादोलू एजेंसी ने बताया कि आग की घटना में कम से आठ लोग घायल हो गये, जिनमें से सात को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नाइटक्लब नवीनीकरण के काम के लिए बंद था। यह बेसिकतास जिले में 16 मंजिल की एक इमारत के भूतल पर है। अधिकारियों के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है। गवर्नर दावुत गुल ने मौके पर संवाददाताओं से कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और माना जा रहा है कि घटना के शिकार लोग नवीनीकरण कार्य में शामिल थे।