दक्षिणी कैलिफोर्निया में एक मकान में हुई गोलीबारी में आठ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘केएबीसी-टीवी’ की खबर के अनुसार, लॉस एंजिलिस के दक्षिण में स्थित कार्सन शहर में एक ‘पूल पार्टी’ के दौरान गोलीबारी होने की सूचना मिलने के बाद आधी रात के तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि एक वाहन के पास की एक दीवार से टकरा जाने के दो मिनट बाद उन्हें फोन आया। उन्हें 16 वर्षीय एक लड़का घायल मिला, जिसे गोली लगी थी। मामले की जांच जारी है।