ब्रिटेन-भारत कारोबार आयोग की स्थापना पर बनी सहमति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:07 PM IST

ब्रिटेन के सबसे बड़े कारोबारी संगठन – ब्रिटिश उद्योग परिसंघ (सीबीआई) और इसके भारतीय समकक्ष – भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते और विभिन्न उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक नया संयुक्त आयोग – ‘ब्रिटेन-भारत कारोबार आयोग’ स्थापित करने पर सहमति जताई है।
एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया कि सीबीआई और सीआईआई के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत आयोग चर्चा के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मुक्त व्यापार समझौते से दोनों देशों के कारोबारों को लाभ मिल रहा है।
यह समूह भारत और ब्रिटेन में मंत्री स्तर पर जमीनी स्तर की कारोबारी सूचना प्रदान करने में मदद करेगा और दोनों पक्षों के बीच सामंजस्य, बाजार तक पहुंच में अवरोधों के संबंध में निरंतर नजर रखेगा।
हाल ही में भारत की यात्रा के दौरान ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) इस साल अक्टूबर में पूरा होने के आसार हैं। भारत और ब्रिटेन सरकार के बीच बातचीत चल रही है। इस एफटीए के लिए पहले और दूसरे दौर की बातचीत क्रमश: जनवरी और मार्च में हुई थी। तीसरे दौर की बातचीत पिछले सप्ताह नई दिल्ली में संपन्न हुई है।

First Published : May 9, 2022 | 11:23 PM IST