एयर इंडिया ने 8 अमेरिकी उड़ानों को रद्द किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:52 PM IST

प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने भारत-अमेरिका मार्ग पर 8 उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। उत्तरी अमेरिका में 5जी इंटरनेट की तैनाती के मद्देनजर ऐसा किया गया है क्योंकि इससे विमानों की नेविगेशन प्रणाली प्रभावित होने की आशंका है।
इस बीच, डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि भारतीय विमानन नियामक इस स्थिति से निपटने के लिए हमारी विमानन कंपनियों के साथ करीबी सहयोग के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में 5जी इंटरनेट की तैनाती के कारण यह समस्या पैदा हुई है। अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 14 जनवरी को कहा था कि विमान के रेडियो अल्टीमीटर के साथ 5जी इंटरफेस इंजन और ब्रेकिंग प्रणाली के प्रभावित कर सकता है। वह उसे परिचालन मोड से लैंडिंग मोड में बदल सकता है जो विमान को रनवे पर रोक सकता है।
अल्टीमीटर जमीन से विमान की ऊंचाई को मापता है। जिस बैंड पर अल्टीमीटर काम करता है वह 5जी प्रणाली में इस्तेमाल होने वाले बैंड के करीब है। फिलहाल तीन विमानन कंपनियां- अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और एयर इंडिया- भारत और अमेरिका के बीच सीधी उड़ानों का संचालन करती हैं। अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस ने इस बाबत जानकारी के लिए भेजे ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।
एयर इंडिया ने ट्विटर पर कहा है कि अमेरिका में 5जी संचार की तैनाती के कारण वह बुधवार को भारत और अमेरिका के बीच अपनी 8 उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। एयर इंडिया की इन आठ उड़ानों में दिल्ली- न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क- दिल्ली, दिल्ली- शिकागो, शिकागो- दिल्ली, दिल्ली- सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को- दिल्ली, दिल्ली- नेवार्क और नेवार्क- दिल्ली शामिल हैं।

First Published : January 19, 2022 | 11:14 PM IST