अंतरराष्ट्रीय

Alaska Earthquake: अमेरिका में अलास्का के पास 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

USGS ने बताया कि भूकंप अलास्का प्रायद्वीप के अपतटीय क्षेत्र में 21 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 16, 2023 | 2:58 PM IST

अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में रविवार सुबह 7.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अभी जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई थी

USGS ने बताया कि भूकंप अलास्का प्रायद्वीप के अपतटीय क्षेत्र में 21 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। इसने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई थी लेकिन बाद में इसमें सुधार कर इसे 7.2 कर दिया। अलास्का भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप के झटके अलास्का प्रायद्वीप, अलूशन आइलैंड्स और कुक इनलेट क्षेत्रों में महसूस किए गए।

 

First Published : July 16, 2023 | 2:58 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)