अंतरराष्ट्रीय

पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर ‘सार्थक जवाबदेही’ चाहता है अमेरिका

भारत सरकार ने अमेरिकी सरजमीं पर किसी अमेरिकी नागरिक की हत्या की ऐसी साजिश में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 23, 2024 | 11:55 AM IST

अमेरिका ने कहा कि वह अपनी सरजमीं पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित नाकाम साजिश की भारत द्वारा की जा रही जांच के नतीजों पर ‘‘सार्थक जवाबदेही’’ के बिना पूरी तरह संतुष्ट नहीं होगा। भारत सरकार ने अमेरिकी सरजमीं पर किसी अमेरिकी नागरिक की हत्या की ऐसी साजिश में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।

अमेरिका के आरोपों के बाद नई दिल्ली ने मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की थी। विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जांच के परिणामों के आधार पर जवाबदेही की उम्मीद करते हैं और निश्चित रूप से अमेरिका तब तक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होगा जब तक कि उस जांच के परिणामस्वरूप सार्थक जवाबदेही तय न हो जाए।’’

पटेल भारतीय जांच समिति की, बातचीत के लिए पिछले सप्ताह हुई अमेरिका यात्रा पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह भारत की जांच समिति के साथ अहम बातचीत हुई और दोनों सरकारों के बीच अपनी-अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया। हम समझते हैं कि भारतीय जांच समिति अपनी जांच जारी रखेगी और हमें उम्मीद है कि पिछले सप्ताह की बातचीत के आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे।’’

Also read: अमेरिका : McDonald’s का बर्गर खाने से 49 लोग बीमार, एक की मौत

पटेल ने कहा, ‘‘इसके अलावा, मैं यह देखते हुए इस पर और विस्तार से बात नहीं करना चाहता कि यह एक ऐसा मुद्दा है जो सक्रिय है और दोनों देश इसकी जांच कर रहे हैं।’’ पिछले सप्ताह, अमेरिकी प्राधिकारियों ने भारत सरकार के एक पूर्व अधिकारी विकास यादव पर पन्नू की हत्या की नाकाम सााजिश में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया था।

उसके सह-साजिशकर्ता निखिल गुप्ता को पिछले साल चेक गणराज्य में गिरफ्तार किया गया था और वह प्रत्यर्पण के बाद से अमेरिका की एक जेल में बंद है। पटेल की टिप्पणियों से कुछ दिन पहले विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था कि अमेरिका इस मामले में भारत के सहयोग से संतुष्ट है।

First Published : October 23, 2024 | 11:55 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)