भारत को पर्याप्त कोविड टीके मुहैया कराएगा अमेरिका

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:01 AM IST

अमेेरिका सरकार के एक अधिकारी ने आज कहा कि टीका साझा करने की वैश्विक रणनीति के तहत अमेरिका अपने अतिरिक्त कोविड-19 की टीके की खुराक का ‘पर्याप्त’ हिस्सा भारत के साथ साझा करेगा। बहरहाल अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को अभी टीके खुराक की संख्या के बारे में फैसला करना बाकी है कि कितना भारत व अन्य देशों को दिया जाएगा।
ग्लोबल कोविड रिस्पॉन्स ऐंड हेल्थ सिक्योरिटी के समन्वयक गेल ई स्मिथ ने कहा, ‘अभी हम संख्या देने को लेकर सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि इस पर काम हो रहा है। मुझे लगता है कि यह पर्याप्त संख्या होगी।’
स्मिथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी कुछ योजना है, लेकिन वास्तविक संख्या का निर्धारण सरकार, स्वास्थ्य विशेषत्रों हमारी टीकाकरण योजा की स्थिति और डिलिवरी और कोवैक्स के साथ बातचीत के बाद ही हो सकेगा।’ टीके की किस्म के बारे में संबंधित देशों के साथ बातचीत के बाद ही फैसला किया जाएगा। गुरुवार को अमेरिका सरकार ने कहा था कि  उसकी योजना कोविड-19 का अतिरिक्त टीका साझा करने की है, जिससे वैश्विक रूप से इसे व्यापक तौर पर लगाया जा सके और बीमारी के बोझ से बचा जा सके। उसने कहा था कि कमजोर देशों के साथ इसे साझा करने की बहुत जरूरत है। अमेरिका ने पहले चरण में 2.5 करोड़ टीके की खुराक एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका में भेजने की योजना बनाई है। इस 2.5 करोड़ खुराक में से तीन चौथाई हिस्सा कोवैक्स के माध्यम से साझा किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय टीका साझा कार्यक्रम है। इसमें से  भारत सहित एशिया के चुनिंदा देशों को 70 लाख खुराक मिलेगी।

First Published : June 4, 2021 | 11:52 PM IST