अंतरराष्ट्रीय

भारत संग मिलकर काम करेंगे: अनुरा

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने भारत संग संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प जताया

Published by
भाषा   
Last Updated- September 23, 2024 | 11:02 PM IST

मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके (56) ने सोमवार को भारत के साथ संबंध मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। श्रीलंका के नौंवे राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले दिसानायके ने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता का समर्थन करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दिसानायके को जीत की बधाई देते हुए भारत-श्रीलंका के बीच बहुआयामी सहयोग को और मजबूत करने की उम्मीद जताई थी। शपथ ग्रहण करने के बाद नए राष्ट्रपति ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने देश में ‘पुनजार्गरण’ की शुरुआत करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि लोकतंत्र को बचाने और नेताओं का सम्मान बहाल करने की दिशा में काम करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा, क्योंकि लोगों के बीच नेताओं के आचरण को लेकर संदेह है।’

First Published : September 23, 2024 | 11:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)