अंतरराष्ट्रीय

बैंक फर्स्ट रिपब्लिक को बचाने के लिए बना रहे योजना

Published by
भाषा
Last Updated- March 17, 2023 | 11:53 AM IST

अमेरिका के बैंकों का समूह ‘फर्स्ट रिपब्लिक बैंक’ को बचाने के लिए कम से कम 20 अरब डॉलर के राहत पैकेज की योजना बना रहा है।

सूत्रों ने एसोसिएटेड प्रेस को बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राहत पैकेज की योजना ऐसे समय आई है जब सैन फ्रांसिस्को से संचालित फर्स्ट रिपब्लिक बैंक से निवेशकों के मुंह मोड़ने से चिंता बढ़ गई है कि सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बाद यह बैंक भी डूब सकता है।

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि जेपीएस मॉर्गन चेज, सिटीग्रुप, वेल्स फार्गो और गोल्डमैन सैक्स इस समूह का हिस्सा है जो राहत पैकेज देने की योजना बना रहा है।

उन्होंने बताया कि संभव है कि फर्स्ट रिपब्लिक को जमा और पूंजी के तौर पर 20 अरब डॉलर की सहायता दी जाए लेकिन यह राशि 30 अरब डॉलर भी हो सकती है।

First Published : March 17, 2023 | 9:55 AM IST