अंतरराष्ट्रीय

Baltimore Bridge Collapse:अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सवार रहे भारतीयों के संपर्क में विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमारी जानकारी के अनुसार चालक दल के 21 सदस्य हैं, जिनमें 20 भारतीय हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- March 28, 2024 | 9:56 PM IST

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उस मालवाहक जहाज पर 20 भारतीय हैं, जो कुछ दिन पहले अमेरिका के बाल्टीमोर में एक पुल से टकरा गया था और भारतीय दूतावास उनके तथा स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है।

बाल्टीमोर में पटाप्सको नदी पर बना 2.6 किलोमीटर लंबा ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज’ उस समय ढह गया था जब श्रीलंका जा रहा 984 फुट लंबा मालवाहक जहाज मंगलवार तड़के पुल के एक खंभे से टकरा गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमारी जानकारी के अनुसार चालक दल के 21 सदस्य हैं, जिनमें 20 भारतीय हैं। वे सभी ठीक हैं, उनका स्वास्थ्य अच्छा है। उनमें से एक को थोड़ी चोट लगी थी, कुछ टांके लगाने की जरूरत थी और टांके लगाए गए हैं। वह वापस जहाज पर चला गया है।’

First Published : March 28, 2024 | 9:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)