संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत को आश्वस्त किया है कि भारतीय निवेशकों को पश्चिम एशियाई देश में निवेश को लेकर आ रही समस्या के त्वरित समाधान में आवश्यक मदद की जाएगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि इस दिशा में कदम उठाते हुए दोनों देशों के निवेश पर बने उच्च स्तरीय संयुक्त कार्यबल ने फैसला किया है कि संयुक्त अरब अमीरात में ‘इंडिया फास्ट ट्रैक मैकेनिज्म’ की स्थापना की जाएगी, जिससे हमारे कारोबारियों और निवेशकों को मदद मिल सके।
यह व्यवस्था यूएई के बाजार में कदम रखने वाली और विस्तार को इच्छुक भारतीय कंपनियों की भी सहायता करेगी। मंगलवार को मुंबई में निवेश पर बने यूएई-भारत संयुक्त कार्यबल की बैठक में इस पर चर्चा की गई। संयुक्त कार्यबल की सह अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और शेख हमीद बिन जाएद अल नहयान ने की।
इस बैठक में स्थानीय मुद्रा में दोनों देशों के बीच कारोबार करने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। बयान में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक और संयुक्त अरब अमीरात के सेंट्रल बैंक के बीच यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) को साझा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने पर हो रही चर्चा को आगे जारी रखने का फैसला किया गया है।
यह भी फैसला किया गया है कि दोनों देशों के संबंधित अधिकारी एकीकृत एकल खिड़की समाधान स्थापित करने और वर्चुलअल ट्रेड गलियारा बनाने की संभावना पर भी विचार करेंगे। इस दिशा में अबू धाबी का आर्थिक विकास विभाग भारत के संबंधित विभाग के साथ इस क्षेत्र में सहयोग को लेकर बात करेगा।