अंतरराष्ट्रीय

Donald Trump को बड़ा झटका! 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने के प्रयास में 4 आरोप तय

ट्रंप ने अपने बयान में समर्थकों से कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया गया और उनपर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 02, 2023 | 7:02 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ 2020 के चुनाव में उनकी हार संबंधी परिणाम को पलटने के प्रयास करने के संबंध में संघीय अदालत ने चार आरोप तय किए। इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक अभियोग तय किए गए हैं जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर दावेदारी पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

अमेरिका के न्याय विभाग के विशेष अधिवक्ता ने 45 पन्नों का अभियोग पत्र जमा किया था जिसपर ग्रैंड ज्यूरी ने महीनों तक सुनवाई की और ट्रंप के कुछ करीबियों के बयान दर्ज किए ताकि पता लगा सके कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के तत्कालीन उम्मीदवार जो बाइडन से मिली हार को पलटने के लिए किस तरह की कोशिश की।

ट्रंप के खिलाफ अमेरिका को धोखा देने समेत 4 आरोप

बाइडन ने उक्त चुनाव में जीत के बाद जनवरी 2021 में राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। ट्रंप (77) के खिलाफ अमेरिका को धोखा देने की साजिश रचने, गवाहों से छेड़छाड़ करने, नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश रचने और आधिकारिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश का अभियोग तय किया गया है।

ये अभियोग ट्रंप की चुनाव (तीन नवंबर 2020) के ठीक बाद दो महीने से अधिक समय तक उठाए गए कदमों को लेकर हैं। ट्रंप ने 20 जनवरी 2021 को व्हाइट हाउस छोड़ दिया था।

अमेरिका के 2020 राष्ट्रपति चुनाव के फैसले को पलटने की नियत से छह जनवरी 2021 को जब संसद बाइडन की जीत की पुष्टि करने वाली थी उस दिन ट्रंप के समर्थकों ने ‘यूएस कैपिटल’ (अमेरिकी संसद) पर हमला किया था।

हार के बावजूद ट्रंप सत्ता में बने रहने को थे प्रतिबद्ध: अभियोग पत्र

अभियोग पत्र में कहा गया, ‘‘हार के बावजूद प्रतिवादी (ट्रंप) सत्ता में बने रहने को प्रतिबद्ध था। इसलिए तीन नवंबर 2020 को चुनाव के दिन से करीब दो महीने से अधिक समय तक प्रतिवादी ने झूठ फैलाया कि चुनाव के नतीजे फर्जी हैं और वास्तव में उसने जीत दर्ज की है। ये दावे गलत थे और प्रतिवादी यह जानता था।’’

कुछ भी गलत नहीं किया: ट्रंप

ट्रंप ने अपने बयान में समर्थकों से कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया गया और उनपर लगे आरोप राजनीति से प्रेरित हैं। ट्रंप ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि 2020 के चुनाव के बाद उन्होंने कुछ गलत किया था। राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए ट्रंप अग्रणी रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं और उन्हें तीन अगस्त को संघीय अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है।

डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया की ग्रैंड ज्यूरी ऑफ सिटीजन द्वारा जारी अभियोग में छह अज्ञात सह साजिशकार्ताओं का भी उल्लेख है जिनमे से एक रूडी गुलियानी को माना जा रहा है जो ट्रंप की कानूनी टीम में थे।

ट्रंप ने इस घटनाक्रम पर एक बयान जारी कर कहा, ‘‘ आप जानते हैं कि मैने कुछ गलत नहीं किया है। यह दस्तावेज में दर्ज है कि मैंने अमेरिकियों से कहा कि वे ‘शांतिपूर्ण’ कार्य करें और किसी तरह की हिंसा को हतोत्साहित किया। यह कुछ नहीं बल्कि चुनाव में हस्तक्षेप और कुटिल जो (बाइडन) की आखिरी कोशिश है जो चुनाव में हार रहे हैं।’

First Published : August 2, 2023 | 7:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)