भारत-कनाडा के बीच द्विपक्षीय बातचीत आज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:49 PM IST

भारत और कनाडा अपने द्विपक्षी समझौतों को आगे और मजबूत करने और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते सहित आर्थिक साझेदारी पर 10 से 13 मार्च तक बातचीत करेंगे।
कनाडा की अंतरराष्ट्रीय व्यापार, निर्यात संवर्धन, लघु व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री मैरी एनजी गुरुवार को नई दिल्ली आएंगी और पांचवें भारत कनाडा मंत्रिस्तरीय व्यापार एवं निवेश वार्ता (एमडीटीआई) में हिस्सा लेंगी। बैठक की सह अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
गोयल ने इसके पहले कहा था कि भारत, कनाडा के साथ अंतरिम व्यापार समझौते का प्रस्ताव कर सकता है, जिसके बाद संपूर्ण व्यापार समझौता होगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘कोविड-19 महामारी के कारण आई गिरावट के बाद द्विपक्षीय व्यापार में 2021 में मजबूत रिकवरी हुई है। वस्तुओं का द्विपक्षीय व्यापार 6.29 अरब डॉलर पहुंच गया है। इसमें पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।’  
वस्तुओं और सेवाओं सहित दोनों देशों के बीच कुल द्विपक्षीय व्यापार 11 अरब डॉलर पार कर गया है। अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 के दौरान कनाडा को निर्यात बढ़कर 3 अरब डॉलर हो गया है, जो एक साल पहले हुए के निर्यत की तुलना में करीब एक चौथाई ज्यादा है।
भारत से कनाडा को निर्यात की जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में ड्रग्स ऐंड फार्मास्यूटिकल्स उत्पाद, लौह एवं स्टील उत्पाद, समुद्री उत्पाद, कपास के फैब्रिक्स और रेडीमेट गार्मेंट्स और रसायन आदि शामिल है। वहीं कनाडा से दलहन, उर्वरक, कोयला और कच्चा पेट्रोलियम आदि भारत आता है। भारत और कनाडा 2010 से ही समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत कर रहे हैं।

First Published : March 9, 2022 | 11:42 PM IST