ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने किया आर्थिक योजना का बचाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:40 PM IST

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपनी आर्थिक योजनाओं का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की वृद्धि की खातिर वह ‘मुश्किल फैसले’ लेने के लिए तैयार हैं। ब्रिटेन की नयी सरकार द्वारा करों में कटौती और खर्च को बढ़ावा देने की योजना सामने आने के बाद सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड में तेज गिरावट हुई थी।
 इसके बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में ट्रस ने कहा कि ब्रिटेन बेहद कठिन आर्थिक स्थिति से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि ये समस्याएं वैश्विक हैं और इनकी वजह रूस का यूक्रेन पर हमला करना है। 
ट्रस ने बीबीसी के स्थानीय रेडिया से कहा, ‘ब्रिटेन को गतिशील और अर्थव्यवस्था में वृद्धि बनाए रखने तथा मुद्रास्फीति से निपटने के लिए हमें तत्काल कदम उठाने होंगे।’

First Published : September 29, 2022 | 2:40 PM IST