चीन में कार्फू की बिक्री हुई कम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:04 AM IST

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रिटेल चेन कार्फू को तिब्बतियों का समर्थन करना भारी पड़ा है। चीन में कार्फू के कुल 112 स्टोर में से करीब 15 में बीते दिनों न्यूनतम बिक्री का रिकार्ड दर्ज किया गया।


पेरिस स्थित कार्फू के प्रबंधन समिति के सदस्य जैक्स ब्यूशे ने बीएफएम रेडियो को दिए इंटरव्यू में बताया,’हालांकि अभी बहिष्कार पूरी तरह नहीं किया गया है और ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव कितना पड़ेगा, यह कहना जल्दबाजी होगी।’ उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले 1 मई को ज्यादा विरोध प्रदर्शन होने की उम्मीद है।  

First Published : April 28, 2008 | 10:21 PM IST