अंतरराष्ट्रीय

चीन और सीरिया ने रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की

असद की यात्रा कुछ मायनों में पिछले साल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा से मिलती जुलती है जो बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन के लिए आये थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 22, 2023 | 7:25 PM IST

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आगामी एशियाई खेलों से पहले सीरिया के साथ राजनयिक बैठकों की शृंखला शुरू की और दोनों देशों ने शुक्रवार को रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की। शी ने दक्षिण चीन के हांगझोऊ शहर में सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद से मुलाकात की। 15 दिवसीय एशियाई खेलों का आयोजन हांगझोऊ शहर में किया जा रहा है।

शी ने सरकारी चैनल सीसीटीवी द्वारा ऑनलाइन जारी वीडियो क्लिप में कहा, ‘‘अस्थिर और अनिश्चित अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में चीन, सीरिया के साथ काम करने का इच्छुक है ताकि दोनों एक दूसरे का मजबूती से समर्थन करें और अंतरराष्ट्रीय न्याय को संयुक्त रूप से सुरक्षित रखें।’’

Also read: रूस ने गैसोलीन और डीजल के निर्यात पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

असद की यात्रा कुछ मायनों में पिछले साल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा से मिलती जुलती है जो बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन के लिए आये थे। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में शनिवार रात को कंबोडिया के राजा, कुवैत के क्राउन प्रिंस और नेपाल, पूर्वी तिमोर तथा दक्षिण कोरिया के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे।

सीसीटीवी ने कहा कि शी ने शुक्रवार को कुवैत के क्राउन प्रिंस शेख मेशाल अल अहमद अल जबेर अल सबाह से भी मुलाकात की और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को नये स्तर पर ले जाने के लिए उनके साथ काम करेंगे।

First Published : September 22, 2023 | 7:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)