File Photo: Earthquake in China
चीन में पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र के एक दूरस्थ इलाके में सोमवार देर रात 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र के हवाले से बताया कि स्थानीय समयानुसार देर रात दो बजे अक्सू प्रांत की वुशु काउंटी में भूकंप आया।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप तियान शान पर्वत श्रृंखला में आया जो भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र हैं लेकिन वहां इस पैमाने पर भूकंप कभी-कभार ही आता है। उसने बताया कि इस इलाके में सबसे अधिक 7.1 तीव्रता का भूकंप 1978 में आया था।
सरकारी प्रसारणकर्ता ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि भूकंप आने के बाद कई झटके महसूस किए गए। रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी देश किर्गिस्तान और कजाखस्तान में भी महसूस किए गए।