‘भारत के मुकाबले चीन कभी भी इतना सस्ता नहीं रहा’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:57 PM IST

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने कहा है कि भारत के मुकाबले चीन कभी भी इतना सस्ता नहीं रहा है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बाजार के लिए भारांक तटस्थ से ओवरवेट कर दिया। अवरोध में कमी व आकर्षक मूल्यांकन का हवाला देते हुए चीन का भारांक बढ़ाने में एचएसबीसी अन्य ब्रोकरेज मसलन यूबीएस, नोमूरा और जेफरीज की सूची में शामिल हो गई है।
एचएसबीसी के हेराल्ड वी डी लिंडे की अगुआई वाले रणनीतिकारों ने मंगलवार को एक नोट में कहा, पीई आधार पर चीन महंगा नहीं है। वह 12 महीने आगे के पीई 12.9 गुने पर कारोबार कर रहा है, जो साल की शुरुआत के 17 गुने के मुकाबले नीचे है। भारत के मुकाबले चीन इतना सस्ता कभी नहीं रहा – एफटीएसई इंडिया अब चीन के मुकाबले 95 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो रिकॉर्ड ऊंचाई है।

First Published : October 26, 2021 | 11:14 PM IST