अंतरराष्ट्रीय

China Q3 GDP: चीन की जीडीपी ग्रोथ तीसरी तिमाही में घटकर 4.9% पर

अप्रैल-जून की तिमाही में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत बढ़ी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 18, 2023 | 4:22 PM IST

मांग में नरमी, महंगाई में गिरावट तथा रियल एस्टेट क्षेत्र में सुस्ती के बीच चीन की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही (China Q3 GDP) में घटकर 4.9 प्रतिशत रही।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की आर्थिक वृद्धि तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 4.9 प्रतिशत रही जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 6.3 प्रतिशत थी। हालांकि विश्लेषकों ने इस अवधि के दौरान 4.5 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान जताया था।

अप्रैल-जून की तिमाही में 0.8 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था 1.3 प्रतिशत बढ़ी है।

यह भी पढ़ें : API: धीमा हुआ चीन से बल्क ड्रग का आयात, PLI योजना ने देश में बढ़ाया उत्पादन

चीन की सरकार ने बीते कुछ महीनों में अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत समर्थन कदम उठाए हैं, जिसमें रियल एस्टेट क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के प्रयास में बुनियादी ढांचे पर खर्च, ब्याज दरों में कटौती और घर खरीदने के लिए प्रतिबंधों में ढील देना शामिल है।

First Published : October 18, 2023 | 10:43 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)