अंतरराष्ट्रीय

चीन ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर को दोबारा नियुक्त किया

Published by
भाषा
Last Updated- March 12, 2023 | 1:56 PM IST

चीन ने रविवार को केंद्रीय बैंक के प्रमुख के रूप में यी गैंग को फिर से नियुक्त किया। माना जा रहा है कि शीर्ष स्तर पर नीतियों में निरंतरता के बारे में उद्यमियों और वित्तीय बाजारों को आश्वस्त करने के लिए यह फैसला किया गया, जबकि दूसरे आर्थिक अधिकारियों को बदल दिया गया है।

यी गैंग पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के गवर्नर बने रहेंगे, हालांकि दुनिया के दूसरे केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के विपरीत उनकी मौद्रिक नीति बनाने में कोई भूमिका नहीं रहती है।

उनका आधिकारिक कार्य ”मौद्रिक नीति को लागू करना” या एक नीति-निर्धारक निकाय द्वारा लिए गए निर्णयों को पूरा करना है। चीन में केंद्रीय बैंक के गवर्नर मौद्रिक नीति के प्रवक्ता के रूप में काम करते हैं।

First Published : March 12, 2023 | 1:56 PM IST