अंतरराष्ट्रीय

चीन के बीजिंग का बारिश से बुरा हाल, टूटा 140 साल का रिकॉर्ड, अबतक 21 लोगों की मौत

रिकॉर्ड बारिश के कारण बीजिंग और आसपास का हेबेई प्रांत भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया है और पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 02, 2023 | 6:11 PM IST

चीन की राजधानी बीजिंग में पिछले कुछ दिनों में कम से कम 140 सालों में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बीजिंग मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बुधवार को कहा कि शहर में शनिवार और बुधवार सुबह के बीच 744.8 मिलीमीटर (29.3 इंच) बारिश हुई।

रिकॉर्ड बारिश के कारण बीजिंग और आसपास का हेबेई प्रांत भयंकर बाढ़ की चपेट में आ गया है और पानी खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। बारिश की वजह से कई सड़कें तबाह हो गई हैं और बिजली तथा पीने का पानी ले जाने वाली पाइपें भी ठप हो गईं।

कई गाड़ियां पानी में डूबीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की राजधानी के चारों ओर उफनती नदियों के कारण कई गाड़ियां डूब गईं, जबकि पैदल चलने वालों को पुलों का सहारा लेना पड़ रहा है।

चीन में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक हेबेई प्रांत का एक छोटा सा शहर ज़ुओझोउ है, जो बीजिंग के दक्षिण-पश्चिम की सीमा पर है। इसके अलावा बचाव कार्यों में सहायता के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने रौशनी को लेकर लोगों से मदद मांगी है।

रिपोर्ट के अनुसार, बचाव दल ने रबर की नावों में बाढ़ग्रस्त शहर का दौरा किया और उन निवासियों को निकाला जो मंगलवार दोपहर से बिना पानी, गैस या बिजली के अपने घरों में फंसे हुए थे।

बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई

बता दें कि शहर और आसपास के गांवों में अभी भी कई लोग फंसे हुए है। हालांकि, कितने लोग फंसे हुए है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। चीन के विभिन्न प्रांतों से बचाव दल निकासी में सहायता के लिए ज़ुओझोउ में लगे हुए हैं।

एक बचावकर्मी का शव बुधवार को बरामद होने के बाद बीजिंग के आसपास मूसलाधार बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।

First Published : August 2, 2023 | 6:11 PM IST