अंतरराष्ट्रीय

China: चीन के केंद्रीय बैंक ने आरक्षित दरों में कटौती की

पैन ने साथ ही कहा कि दूसरा घर खरीदने वालों के लिए अग्रिम भुगतान की अनिवार्यता 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत की जाएगी तथा गिरवी दरों में कटौती की जाएगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 24, 2024 | 8:42 AM IST

चीन के केंद्रीय बैंक ने संपत्ति क्षेत्र में मंदी से निपटकर सुस्त अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से कई कदम उठाने की मंगलवार को घोषणा की।

‘पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना’ के गवर्नर पैन गोंगशेंग ने कहा कि बैंकों के लिए आवश्यक आरक्षित दर (रिजर्व रेट) में 0.5 प्रतिशत की कटौती की जाएगी तथा केंद्रीय बैंक इसमें और भी कटौती करेगा।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय बैंक शेयर बाजार के स्थिर विकास में सहयोग के लिए नयी नीतियों की योजना बना रहा है। पैन ने साथ ही कहा कि दूसरा घर खरीदने वालों के लिए अग्रिम भुगतान की अनिवार्यता 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत की जाएगी तथा गिरवी दरों में कटौती की जाएगी।

First Published : September 24, 2024 | 8:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)