अंतरराष्ट्रीय

विवादों में घिरे Donald Trump ने इस साल कानूनी फीस पर खर्च किए 40 मिलियन डॉलर

ट्रम्प को फ्लोरिडा में राज्य में अपने घर पर संवेदनशील सरकारी रिकॉर्ड रखने को लेकर दर्जनों फेडरल आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 31, 2023 | 4:00 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की राजनीतिक कार्रवाई समिति ने ट्रम्प और उनके सलाहकारों का बचाव करने के लिए 2023 की पहले 6 छमाही में कानूनी फीस पर लगभग 40 मिलियन डॉलर का खर्च किया हैं। वाशिगंटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में यह कहा है।

वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि राजनीतिक कार्रवाई समिति (पीएसी) ने 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए उम्मीदवार ट्रम्प का समर्थन करने वाले एक अन्य समूह को दिए 6 करोड़ डॉलर वापस मांगे है।

वाशिगंटन पोस्ट ने इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि कानूनी लागत पर समिति के खर्च ने ट्रम्प और गवाहों के बीच हितों के संभावित टकराव के बारे में अभियोजकों से जांच कराई है।

पीएसी कानूनी फिस खर्च में लगभग 40.2 मिलियन डॉलर का खुलासा करेगी

वाशिंगटन पोस्ट ने नाम न छापने की शर्त पर बात करने वाले लोगों का हवाला देते हुए कहा, उम्मीद है कि ट्रम्प की सेव अमेरिका पीएसी सोमवार को एक फाइलिंग में कानूनी फिस में खर्च लगभग 40.2 मिलियन डॉलर का खुलासा करेगी।

बता दें कि ट्रम्प को फ्लोरिडा में राज्य में अपने घर पर संवेदनशील सरकारी रिकॉर्ड रखने को लेकर दर्जनों फेडरल आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को दिए गए गुप्त धन की जांच के बाद उन्हें न्यूयॉर्क में राज्य के आरोपों का भी सामना करना पड़ा।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस मामले की जानकाई रखने वाले दो लोगों का हवाला देते हुए कहा कि सेव अमेरिका पीएसी को इस साल इतनी भारी लागत का सामना करना पड़ा कि इसने 60 मिलियन डॉलर के योगदान पर रिफंड का अनुरोध किया, जो ट्रंप के लिए संभावित धन संकट का संकेत देता है।

First Published : July 31, 2023 | 4:00 PM IST