कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी चीनी यात्रियों के लिए विमान में सवार होने से पहले कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है। महामारी से संबंधित पाबंदियों में एकाएक ढील दिए जाने के बाद चीन संक्रमण के राष्ट्रव्यापी प्रकोप से जूझ रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पांच जनवरी से चीन, हांगकांग या मकाउ से आने वाले सभी यात्रियों को प्रस्थान के दो दिनों पहले तक की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जिसमें यह पुष्टि होनी चाहिए कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं।
कनाडा के अधिकारियों ने भी इसी तरह के कदम उठाते हुए शनिवार को जारी एक बयान में घोषणा की है कि पांच जनवरी से ये नियम लागू हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान और कई यूरोपीय देश चीनी यात्रियों पर इस तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं।