स्विट्जरलैंड के दूसरे सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस को पहली तिमाही में 2.15 अरब स्विस फ्रांक (2.1 अरब डॉलर) का नुकसान उठाना पड़ा है।
बिगड़ते साख बाजार की वजह से बैंक को पिछले पांच वर्षों में पहली दफा नुकसान उठाना पड़ा है। बैंक को पिछले वर्ष 2.73 अरब फ्रांक का फायदा हुआ था।बैंक का यह प्रदर्शन विश्लेषकों के अनुमान से भी बुरा रहा है।
अनुमान था कि पहली तिमाही में बैंक को 59.40 करोड़ फ्रांक का नुकसान होगा। क्रेडिट सुइस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रैडी डॉगन ने कहा कि नतीजे बेहद निराशाजनक हैं। उन्होंने कहा कि मॉर्गेज संबंधित प्रतिभूतियों और लेवरेज्ड ऋणों पर 5.3 अरब फ्रांक के मार्कडाउन की वजह से इतना नुकसान उठाना पड़ा है।
एक अप्रैल को क्रेडिट सुइस के स्विस प्रतिद्वंद्वी यूबीएस एजी बैंक ने भी अपनी तिमाही के नतीजे जारी किए थे और उसे भी इस दौरान 12 अरब फ्रांक का घाटा हुआ था। यह साल क्रेडिट सुइस के लिए कोई खास फायदे वाला नहीं रहा है। बैंक के शेयरों के भाव इस वर्ष अब तक 22 फीसदी तक गिर चुके हैं और उसका बाजार मूल्य घटकर 61.4 अरब फ्रांक रह गया है।
स्विट्जरलैंड के इस निवेश बैंक को 3.46 अरब फ्रांक का कर पूर्व घाटा हुआ है जबकि पिछले वर्ष बैंक ने 1.99 अरब फ्रांक का मुनाफा कमाया था।अगर बैंक की इकाइयों के नतीजों पर सिलसिलेवार नजर डाले तो पता चलता है कि संपत्ति प्रबंधन इकाई को 46.8 करोड़ फ्रांक का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं वेल्थ मैनेजमेंट इकाई को 86 करोड़ फ्रांक का नुकसान उठाना पड़ा है। क्रेडिट सुइस के प्रतिद्वंद्वी बैंकों के अधिकारियों का कहना है कि साख बाजार पर छाई अनिश्चितता अब ज्यादा समय तक नहीं रहेगी।
सिटीग्रुप इंक के सीईओ विक्रम पंडित ने कहा कि अब हम इस बाजारी संकट के आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थितियां यहां से बेहतर ही होंगी। दूसरी ओर जेपी मॉर्गन के सीईओ जेमी डिमोन ने कहा कि खास बाजार में जो ठंडक जारी है वह आधा रास्ता तय कर चुकी है।