अंतरराष्ट्रीय

यौन शोषण मामले में फैसला आने के बाद टीवी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे Donald Trump

Published by
भाषा
Last Updated- May 10, 2023 | 3:34 PM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यौन उत्पीड़न के लगभग 30 साल पुराने मामले में अपने खिलाफ फैसला आने के बाद बुधवार को सीएनएन द्वारा न्यू हैंपशायर में आयोजित किए जाने वाले दो घंटे के टाउनहॉल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

पिछले हफ्ते घोषित इस कार्यक्रम के बेहद खास होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इसमें ऐसे नेताओं का आमना-सामना होगा, जो लंबे अरसे से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते आए हैं। मंगलवार को इस कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई, क्योंकि ज्यूरी ने ट्रंप को पूर्व मीडियाकर्मी ई जीन कैरोल के यौन शोषण का दोषी करार दिया।

हालांकि, ज्यूरी ने कैरोल द्वारा ट्रंप पर लगाये गये दुष्कर्म के आरोपों को खारिज कर दिया। बावजूद इसके, सीएनएन ने पूर्व राष्ट्रपति को न्यू हैंपशायर में अपने टाउनहॉल कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। ट्रंप की टीम इस आमंत्रण को मतदाताओं के एक बड़े वर्ग से संपर्क स्थापित करने के मौके के रूप में देख रही है।

ट्रंप के प्रवक्ता स्टीफन च्यूंग ने कहा, “पूर्व राष्ट्रपति कई अग्निपरीक्षा से गुजर चुके हैं और हमेशा विजेता बनकर उभरे हैं। वह किसी भी चीज से मुंह नहीं मोड़ते और उसका डटकर सामना करते हैं।”

First Published : May 10, 2023 | 3:34 PM IST