Tesla CEO Elon Musk and PM Modi last met in New York in June (File Photo)
टेस्ला के सीईओ ईलॉन मस्क (Tesla CEO Elon Musk) इस महीने भारत आने वाले हैं। इस बात की पुष्टी मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर की।
पीएम मोदी से मिलेंगे Elon Musk
टेस्ला सीईओ ने X post में जानकारी दी कि वह भारत में पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित हैं। इसके अलावा, मस्क भारत में अपना नया प्लांट लगाने के लिए निवेश की योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।
कब आएंगे भारत?
दो अधिकारियों ने नाम नहीं छापे जाने के अनुरोध के साथ बताया कि मस्क 22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और भारत में टेस्ला का प्लांट लगाने की योजनाओं के बारे में अलग से घोषणा करेंगे।
एक सूत्र ने बताया कि टेस्ला के सीईओ की यात्रा में उनके साथ अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।
खबरों के अनुसार, मस्क भारत 22 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक भारत में यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों के गढ़ होसुर में डिजिटल प्रचार का जोर; कोई चुनावी हलचल नहीं मगर इंफ्रास्ट्रक्चर लाजवाब
बता दें कि मस्क की कंपनी भारत में टेस्ला कारों के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए जगह तलाश रही है। खबरों के मुताबिक, टेस्ला भारत में अपना मैन्युफैंक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए किसी लोकल पार्टनर की तलाश कर रहा है।
रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ एक ज्वाइंट वेंचर को लेकर बातचीत कर सकता है। यानी कि भारत में टेस्ला की एंट्री में रिलायंस की भी भूमिका हो सकती है।
पीएम मोदी से पहले भी मिले थे मस्क
मस्क और मोदी के बीच मुलाकात जून 2023 में न्यूयार्क में हुई थी। तब टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क घटाए जाने पर जोर दिया था। भारत ने पिछले महीने कुछ मॉडलों पर आयात शुल्क 100 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किए जाने के लिए एक नई ईवी नीति की पेशकश की।