अंतरराष्ट्रीय

Earthquake Today: तिब्बत में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 दर्ज

भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था, जिसकी स्थिति 29.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.48 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज की गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 12, 2025 | 8:54 AM IST

Earthquake Today: तिब्बत में रविवार तड़के भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 2:41 बजे आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई। इसका केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था, जिसकी स्थिति 29.02 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.48 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज की गई।

भूकंप के झटके तिब्बत के अलावा आसपास के इलाकों और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

तिब्बत में बार-बार भूकंप के झटके, 9 मई को भी हिला इलाका

तिब्बत पिछले कुछ हफ्तों से लगातार भूकंप के झटकों महसूस किए गए हैं। 9 मई 2025 को रात 8 बजकर 18 मिनट पर एक बार फिर भूकंप ने इस क्षेत्र को हिला दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई।

तिब्बत वैसे भी भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। बीते कुछ हफ्तों में आए झटकों ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है। हालांकि, इस ताज़ा भूकंप में अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, हाल ही में आया भूकंप केवल 10 किलोमीटर गहराई में आया था। इतनी कम गहराई में आने वाले भूकंप ज़्यादा खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि ये सतह के करीब होते हैं, जिससे ज़मीन पर झटके तेज़ महसूस होते हैं और आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटके) की आशंका भी ज़्यादा रहती है।

यह पहला मामला नहीं है जब हाल के दिनों में भूकंपीय गतिविधि दर्ज की गई हो। इससे पहले 23 अप्रैल 2025 को तिब्बत क्षेत्र में दो लगातार झटके महसूस किए गए थे। पहला झटका शाम 6:24 बजे आया जिसकी तीव्रता 3.9 रही। इसके कुछ देर पहले शाम 5:25 बजे 3.6 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया। दोनों ही भूकंप 10 किलोमीटर गहराई पर आए थे।

तिब्बत दुनिया के सबसे भूकंपीय रूप से संवेदनशील इलाकों में से एक है। यह क्षेत्र भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स की सीमा पर स्थित है, जहां दोनों प्लेट्स लगातार एक-दूसरे की ओर खिसक रही हैं। इससे ज़मीन के भीतर तनाव बनता है, जो समय-समय पर भूकंप के रूप में बाहर आता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस टेक्टोनिक टकराव के चलते तिब्बत में बड़े भूकंप आने की संभावना हमेशा बनी रहती है, और उथले भूकंप ज़मीन की सतह पर कहीं ज़्यादा असर डाल सकते हैं।

भूकंप क्यों आता है?

धरती की सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से बनी होती है जो लगातार गति करती रहती हैं। जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो भूगर्भीय दबाव बढ़ने लगता है। दबाव जब ज्यादा हो जाता है, तो प्लेटें टूट जाती हैं और धरती के अंदर से ऊर्जा बाहर निकलती है, जिससे धरती की सतह हिलती है। इसी प्रक्रिया को भूकंप कहा जाता है।

भूकंप की तीव्रता कैसे मापी जाती है? जानिए रिक्टर स्केल का क्या है मतलब

भूकंप आने पर सबसे बड़ा सवाल होता है कि उसकी तीव्रता कितनी थी और उसे कैसे मापा गया। दरअसल, भूकंप की तीव्रता मापने के लिए वैज्ञानिकों के पास एक खास पैमाना होता है, जिसे रिक्टर स्केल कहते हैं।

क्या है रिक्टर स्केल?

रिक्टर स्केल को वैज्ञानिक भाषा में रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहा जाता है। इस पैमाने को 1 से 9 या उससे भी ऊपर तक के अंकों में बांटा गया है। जितना ज्यादा स्कोर होता है, भूकंप उतना ही ज्यादा ताकतवर और खतरनाक माना जाता है।

भूकंप की तीव्रता कैसे मापते हैं?

जब धरती के नीचे प्लेट्स टकराती हैं, तो एक ऊर्जा उत्पन्न होती है जो सतह तक पहुंचती है। इसी ऊर्जा की ताकत यानी तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है। भूकंप का केंद्र जिसे एपीसेंटर कहते हैं, वहीं से झटकों की शुरुआत होती है।

कितनी तीव्रता का मतलब क्या होता है?

  • 1 से 3 रिक्टर स्केल तक: हल्के झटके, अक्सर महसूस भी नहीं होते

  • 4 से 5: सामान्य झटके, हल्की क्षति हो सकती है

  • 6 से 7: मजबूत भूकंप, इमारतों को नुकसान पहुंचा सकता है

  • 8 और उससे ऊपर: बेहद शक्तिशाली भूकंप, बड़े पैमाने पर तबाही की आशंका

First Published : May 12, 2025 | 8:54 AM IST