अंतरराष्ट्रीय

Ebrahim Raisi News: ईरान के राष्ट्रपति रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया

हेलीकॉप्टर के साथ क्या घटित हुआ, इस संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में जा रहे थे।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 19, 2024 | 7:16 PM IST

Ebrahim Raisi News: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे एक हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया है और बचावकर्मी मौके पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी टेलीविजन की खबर में रविवार को यह जानकारी दी गई है।

खबर के अनुसार, हेलीकॉप्टर के साथ क्या घटित हुआ, इस संबंध में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। रईसी ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत में जा रहे थे। रईसी (63) एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी के रूप में देखा जाता है और कुछ विश्लेषकों का कहना है कि वह 85 वर्षीय नेता (खामेनेई) की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।

First Published : May 19, 2024 | 7:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)