अंतरराष्ट्रीय

Elon Musk SEC lawsuit: एसईसी ने ईलॉन मस्क पर मुकदमा दायर किया

ईलॉन मस्क पर एसईसी का मुकदमा, ट्विटर शेयर स्वामित्व का समय पर खुलासा नहीं करने का आरोप

Published by
भाषा   
Last Updated- January 15, 2025 | 10:39 PM IST

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने अरबपति उद्योगपति ईलॉन मस्क पर मुकदमा दायर किया है और कहा है कि उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘ट्विटर’ खरीदने से पहले 2022 की शुरुआत में इसके शेयर के बारे में अपने स्वामित्व का समय पर खुलासा नहीं किया।

एसईसी का आरोप है कि इसके परिणामस्वरूप मस्क ने जो शेयर खरीदे थे, उनके लिए ‘कम से कम 15 करोड़ अमेरिकी डॉलर’ कम भुगतान किया गया, जबकि उन्हें ट्विटर के पांच प्रतिशत से अधिक शेयरों पर अपने स्वामित्व का खुलासा करना चाहिए था। मस्क ने अक्टूबर 2022 में ‘ट्विटर’ को खरीदा था और बाद में इसका नाम बदलकर ‘एक्स’ कर दिया।

मस्क ने 2022 की शुरुआत में ट्विटर के शेयर को जमा करना शुरू किया और उस साल मार्च तक उनके पास 5 प्रतिशत से ज्यादा शेयर हो गए। शिकायत में कहा गया है कि उस समय उनके लिए कानून के तहत अपने स्वामित्व का खुलासा करना जरूरी था, लेकिन रिपोर्ट आने के 11 दिन बाद यानी 4 अप्रैल तक उन्होंने ऐसा नहीं किया। ‘एक्स’ और मस्क के प्रतिनिधियों ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

First Published : January 15, 2025 | 10:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)