वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए सभी को टीका जरूरी : सीतारमण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:15 AM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जी-20 के अपने समकक्षों से कहा कि वैश्विकआर्थिक सुधार के लिए सभी के लिए समान रूप से टीका सुनिश्चित करना जरूरी है, लेकिन इस राह में महत्त्वपूर्ण चुनौतियां भी हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्र्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों के मौके पर आयोजित जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में कहा कि वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए समर्थन बनाए रखना, लचीलापन और उत्पादकता तथा संरचनात्मक सुधारों को बढ़ावा देना जरूरी है। सीतारमण ने इटली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कहा, ‘ये बातें हमारे नीतिगत लक्ष्यों में शामिल होनी चाहिए।’
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से कहा कि भारत में निवेशकों एवं कारोबारी कंपनियों के लिए ‘अवसरों का भंडार’ है। सीतारमण ने कई शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
 ‘अमेरिका-भारत व्यापार परिषद’ (यूएसआईबीसी) के सदस्यों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बुधवार को बैठक में भारत के सुधार पथ की प्रशंसा की और विकसित होती भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास जताया। यूएसआईबीसी ने भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ  एक संवाद सत्र आयोजित किया था।    

First Published : October 14, 2021 | 11:32 PM IST