अंतरराष्ट्रीय

पंजाब प्रांत में ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ के चार आतंकवादी मारे गए, एक टारगेट किलर भी शामिल

CTD प्रवक्ता ने कहा, 'पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में बट सहित चार आतंकवादी मारे गए। अन्य तीन घटनास्थल से भागने में सफल रहे।'

Published by
भाषा   
Last Updated- May 12, 2024 | 7:43 PM IST

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षा बलों के हाथों प्रतिबंधित आतंकी संगठन ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (TTP) के चार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें एक ‘लक्षित हत्यारा’ (टारगेट किलर) शामिल है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) ने लाहौर में अप्रैल में पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में पिछले हफ्ते टीटीपी के ‘लक्षित हत्यारे’ फैजान अहमद बट को गिरफ्तार किया था। CTS के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीटीडी की टीम रविवार तड़के ‘लक्षित हत्यारे’ बट को हथियारों की बरामदगी के लिए लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित करोल जंगल में ले गई। उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और दो हथगोले बरामद किए गए।’’

उन्होंने कहा कि सीटीडी की टीम जब अतंकवादी के गुप्त ठिकाने पर पहुंची थी तभी टीटीपी आतंकवादी माने जाने वाले छह लोग इलाके में पहुंचे और बट को छुड़ाने के लिए पुलिस दल पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस दल ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी में बट सहित चार आतंकवादी मारे गए। अन्य तीन घटनास्थल से भागने में सफल रहे।’’

उन्होंने कहा कि घटनास्थल से दो क्लाश्निकोव रायफल और एक पिस्तौल भी बरामद की गई। पिछले महीने तीन पुलिसकर्मियों की अज्ञात बंदूकधारियों ने लाहौर में हत्या कर दी थी और इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली थी।

सोशल मीडिया में जारी एक बयान में टीटीपी के खुरासान धड़े ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने टीटीपी के लक्षित हमलों के मद्देनजर पुलिसकर्मियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किये हैं, जिसमें उन्हें चौकियों पर कर्तव्यों का निर्वहन करते समय, खासकर शहर के प्रवेश-निकास बिंदुओं पर बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने का निर्देश दिया गया है। कर्तव्यों के निर्वहन या कार्यालय छोड़ते समय पुलिसकर्मियों को हथियारों से लैस रहने का भी निर्देश दिया गया है।

First Published : May 12, 2024 | 7:43 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)