iPhone से लेकर iPad तक, Apple ने बढ़ाए अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:52 PM IST

Apple  ने अपने नए iPad के मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इसी के साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स को झटका भी दे दिया है अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा कर के। इस लिस्ट में iPad से लेकर iPhone तक शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने कई एक्सेसरीज के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 

Apple के कस्टमर्स को अब कंपनी के वॉच बैंड और एयर टैग को खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। बता दें कि  iPhone SE की कीमत भी अब बढ़ गई हैं। 

जानिए ऐपल के कौन-कौन से प्रोडक्ट्स के बढ़े हैं दाम

आईपैड की नई कीमत

Apple के इस छोटे आईपैड की कीमत पहले 46,900 रुपये थी। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत 3000 रुपये बढ़ा दी है। यानी iPad Mini अब आपको  49,900 रुपये का मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने iPad Air के प्राइस 5000 रुपये बढ़ा दिए हैं। बता दें कि Apple ने M1 चिपसेट के साथ आईपैड एयर इसी साल लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 54,900 रुपये थी, लेकिन अब ये डिवाइस आपको 59,900 रुपये में मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, ऐपल ने एंट्री लेवल डिवाइसेस के रेट भी बढ़ा दिए हैं। 

महंगा हुआ iPad 9th जेनरेशन 

ऐपल यूजर्स को iPad 9th जेनरेशन 3 हजार रुपये और महंगा मिलेगा। यानी ये डिवाइस अब आपको 33,900 रुपये खर्च करके मिलेगाी। बता दें कि iPhone SE 2022 की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है।  कंपनी ने इस डिवाइस का दाम 6000 रुपये बढ़ाकर 49,900 रुपये कर दिया है। 

स्टोरेज वेरिएंट (128GB) की कीमत अब 54,900 रुपये हो गई है। वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 64,900 रुपये खर्च करने होंगे।

अगर आप Apple AirTag खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको  300 रुपये खर्च करने होंगे। अब एयरटैग की कीमत 3490 रुपये हो गई है। वहीं ऐपल वॉच के लिए यूजर्स को अब 600 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.

First Published : October 28, 2022 | 4:15 PM IST