भारत और मॉरिशस के बीच अमल में आए मुक्त व्यापार समझौते का पूरी तरह इस्तेमाल होने पर दोनों देशों के बीच व्यापार में काफी वृद्धि हो सकती है। मॉरिशस के विदेश मामलों, क्षेत्रीय एकीकरण और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री अलान गनू ने मंगलवार को यह कहा। भारत और मॉरिशस के बीच वृहद आर्थिक सहयोग एवं भागीदारी समझौता (सीईसीपीए) 22 फरवरी को किया गया। यह समझौता एक अप्रैल से अमल में आ गया है। इस समझौते में भारत की ओर से 310 निर्यात वस्तुओं को शामिल किया गया है। इनमें खाद्य एवं पेय, कृषि उत्पादों, कपड़ा और कपड़ा वस्तुओं, मूल धातु, इलेक्ट्रिकल्स और इलेक्ट्रानिक सामान आदि शामिल हैं। दूसरी तरफ मॉरिशस को उसके 615 उत्पादों के लिए भारत में तरजीही बाजार पहुंच का लाभ मिलेगा।