गूगल का फोन उड़ा न दे होश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:10 PM IST

गूगल ने काफी पहले ही घोषणा की थी कि वह मोबाइल फोन के क्षेत्र में कदम रखेगी।


उस समय प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को भले ही इस खबर से उतनी बैचैनी महसूस नहीं होगी जितना कि अब हो रही है, क्योंकि गूगल इस योजना पर काफी हद तक काम पूरा कर चुकी है और बहुत जल्द ही वह इस क्षेत्र में भी दस्तक दे देगी। गूगल इंक के सिलिकन वैली स्थित इमारत में एंडी रुबिन पिछले तीन सालों से रहकर एक गुप्त कार्ययोजना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।


दरअसल गूगल को वेब सर्च क्षेत्र में जो महारथ हासिल है कुछ उसी तरीके का कारनामा चह मोबाइल की दुनिया में भी करने की ख्वाहिश रखती है। 44 वर्षीय रुबिन काफी हद तक उस ऑपरेंटिंग सॉफ्टवेयर का काम पूरा कर चुके हैं जो सेल्युलर फोन के लिए तैयार किया जा रहा है। रुबिन ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर का निर्माण पूरा हो जाने पर कहा जा सकता है कि आधे से अधिक का रास्ता तय कर लिया गया है। अमेरिकी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के बाजार के 21 फीसदी हिस्से पर माइक्रोसॉफ्ट का कब्जा है।

First Published : March 27, 2008 | 10:23 PM IST