Grok 3 Launch: दुनिया के सबसे अमीर शख्स ईलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी xAI ने मंगलवार, 18 फरवरी को आखिरकार अपना नया AI मॉडल Grok 3 लॉन्च कर दिया। मस्क ने इसे “दुनिया का सबसे स्मार्ट AI” बताया है। xAI की टीम का कहना है कि यह पहले वाले वर्जन Grok 2 से 10 गुना ज्यादा तेज है। Grok 3 अब न सिर्फ तर्क (Reasoning) और गहराई से रिसर्च (In-depth Research) कर सकता है, बल्कि रचनात्मक कार्य (Creative Tasks) भी आसानी से कर सकता है। टीम ने बताया कि Grok 3 तीन तरह से काम करता है– DeepSearch, Think और Big Mind। आइए, इन्हें आसान भाषा में समझते हैं।
Grok 3 को गणित (Math), विज्ञान (Science) और कोडिंग (Coding) जैसे मुश्किल सवाल हल करना सिखाया गया है। xAI टीम ने बताया कि इसका नया DeepSearch फीचर यूजर्स को गहराई से रिसर्च (depth research) करने में मदद करेगा।
आजकल कई AI मॉडल, जैसे DeepSeek R1 और Gemini 2.0 Flash Thinking, पहले से ही रिसर्च करने का फीचर देते हैं। लेकिन Grok 3 की खासियत यह है कि यूजर्स इसे ज्यादा सोचने (think longer) के लिए कह सकते हैं।
इसका मतलब यह है कि अगर आप कोई सवाल पूछेंगे, तो Grok 3 और ज्यादा गहराई से सोचकर बेहतर जवाब दे सकता है।
डेमो में सबसे पहले Grok 3 को एक फिजिक्स का सवाल हल करने के लिए कहा गया। टीम ने AI से पृथ्वी से मंगल तक जाने और फिर वापस पृथ्वी लौटने का सही रास्ता (Trajectory) प्लॉट करने को कहा। यह फिजिक्स का एक जटिल सवाल था, जिसके लिए AI को गहराई से समझने की जरूरत थी। टीम ने बताया कि Grok 3 को रास्ता निकालने, उसकी गणना करने और उसे विजुअल रूप में दिखाने की चुनौती दी गई।
इस सवाल का जवाब देने में Grok 3 को 114 सेकंड लगे, क्योंकि यह पहले सोचने की प्रक्रिया अपनाता है और फिर निष्कर्ष तक पहुंचता है। इससे यह समझा जा सकता है कि मॉडल किसी भी जटिल समस्या को हल करने के लिए कैसे सोचता और फैसला लेता है।
डेमो के दौरान, टीम ने यह भी बताया कि यह पहले से स्क्रिप्टेड डेमो नहीं था, यानी मॉडल के गलती करने की संभावना थी। हालांकि, इस डेमो में Grok 3 ने कोई गलती नहीं की और सही जवाब दिया।
डेमो में Grok 3 को उसकी रचनात्मक सोच (Creativity) का इस्तेमाल करके एक नया गेम बनाने को कहा गया। टीम ने AI से दो फेमस गेम Tetris और Bejeweled को मिलाकर एक नया गेम डिजाइन करने के लिए कहा।
जब Grok 3 इस पर सोच रहा था और गेम बनाने में काम कर रहा था, तो मस्क ने कहा, “Grok रचनात्मकता की शुरुआत है।” जब AI ने सफलतापूर्वक नया गेम तैयार कर लिया, तो मस्क ने घोषणा की, “हम xAI में एक AI गेमिंग स्टूडियो लॉन्च कर रहे हैं। अगर आप AI-ड्रिवन गेम्स बनाने में रुचि रखते हैं, तो हमारी टीम से जुड़ें। हम आज रात इसका ऐलान करने जा रहे हैं।”
Also read: Tesla की भारत में जल्द होगी एंट्री! PM Modi से मुलाकात के बाद Elon Musk ने शुरू की हायरिंग
Grok 3 एक चैटबॉट है। Grok 3 को xAI के Colossus सुपरकंप्यूटर द्वारा ऑपरेट किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 1,00,000 से अधिक Nvidia GPU घंटे का उपयोग AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे सिर्फ आठ महीनों में तैयार किया गया है।
Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक, Grok 3, अपने पिछले वर्जन Grok 2 से ज्यादा एडवांस और कुशल है। इसे सिंथेटिक डेटा सेट्स और रिइंफोर्समेंट लर्निंग (Reinforcement Learning) जैसी मशीन लर्निंग तकनीकों से ट्रेन किया गया है। गौरतलब है कि Grok 2 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।