मलेशिया में कार्यालय बनाएगी एचएएल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:32 PM IST

  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने कुआलालंपुर (मलेशिया) में एक कार्यालय स्थापित करने के लिए समझौता किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मलेशिया में कार्यालय खोलने से एचएएल को फाइटर लीड-इन ट्रेनर (एफएलआईटी) एलसीए और सु-30 एमकेएम जैसी रॉयल मलेशियाई वायु सेना (आरएमएएफ) की अन्य आवश्यकताओं के लिए नए व्यावसायिक अवसरों का दोहन करने में मदद मिलेगी।  
कंपनी ने कहा, ‘इससे मलेशिया में स्थायी एयरोस्पेस और रक्षा परिदृश्य के लिए मलेशियाई रक्षा बलों और उद्योग का समर्थन करने में भारत की प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।’ 
एचएएल भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस और सैन्य हेलीकॉप्टर की बिक्री के लिए मलेशिया, वियतनाम, इंडोनेशिया और श्रीलंका में संभावनाएं तलाश रही है। 

 

First Published : August 18, 2022 | 12:54 PM IST