20 फीसदी और गिर सकती हैं अमेरिका में घरों की कीमतें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:53 PM IST

वर्ष 2008 के अंत तक अमेरिका में घरों की कीमतों में 20 फीसदी की गिरावट आने की आशंका है।


स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि 2006 में देश में घरों की कीमतें अपने रिकार्ड स्तर पर बनी हुई थीं और उसके बाद से ही हाउसिंग संकट के कारण कीमतों में लगातार गिरावट का रुख रहा है।


न्यूयार्क की इस क्रेडिट रेटिंग कंपनी ने कहा, ”पहले जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि हाउसिंग संकट की मार लंबे समय तक नहीं बनी रहेंगी, शायद गलत साबित हो। अब ऐसा लग रहा है कि कीमतों में गिरावट ज्यादा रहेगी और साथ ही इसके प्रभाव भी दूरगामी रह सकते हैं।”


मॉर्गेज बैंकर्स एसोसिएशन के अनुसार चौथी तिमाही में घरों की जब्ती रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई थी। वहीं वाणिज्य विभाग के अनुसार पिछले 16 वर्षों में मकानों के निर्माण के लिए दिए जाने वाले परमिट में भी रिकार्ड कमी आई है। एसएंडपी के अनुसार गत वर्ष दिसंबर में अमेरिका के 20 मेट्रोपोलियन इलाकों में घरों की कीमतों में 9.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यह अपने आप में एक रिकार्ड गिरावट है।


गौरतलब है कि इसके पहले अमेरिका के वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन ने कहा था कि हाउसिंग संकट की वजह से जो मार पड़ी है उसे सुधरने में कुछ और समय लगेगा। साथ ही उन्होंने हाउसिंग संकट को अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा भी बताया था।

First Published : March 23, 2008 | 9:43 PM IST