अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान को IMF की नसीहत, एक देश के रूप में काम करने के लिए कदम उठाएं

Published by
भाषा
Last Updated- February 20, 2023 | 12:14 PM IST

इकोनॉमिक क्राइसिस से जूझ रहे पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ज्यादा कमाई करने वाले लोग कर का भुगतान करें और केवल गरीबों को ही सब्सिडी मिले।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने यह नसीहत देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान एक देश के रूप में काम करना चाहता है, तो ऐसा करना जरूरी है।

आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने जर्मनी में शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के मौके पर डॉयचे वेले के साथ एक साक्षात्कार में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी ”खतरनाक स्थिति” से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, जहां उसे कर्ज को पुनर्गठित करने की जरूरत पड़े।

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक उन्होंने कहा, ”आईएमएफ पाकिस्तान के गरीब लोगों को बचाना चाहता है, लेकिन अमीरों को सब्सिडी का लाभ नहीं मिलना चाहिए। सब्सिडी गरीब को मिलनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, ”हम जो मांग कर रहे हैं, वो पाकिस्तान को एक देश के रूप में काम करने में सक्षम बनाने के लिए जरूरी हैं। उसे ऐसी खतरनाक स्थिति में जाने से बचना चाहिए, जहां कर्ज को पुनर्गठित करने की जरूरत पड़े।”

उन्होंने कहा कि जो लोग सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में अच्छा पैसा कमा रहे हैं, उन्हें अर्थव्यवस्था में योगदान देना चाहिए।

First Published : February 20, 2023 | 12:14 PM IST