अंतरराष्ट्रीय

आर्थिक स्थिरता के लिए IMF पाकिस्तान में नई सरकार के साथ काम करने को तैयार

IMF के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि संस्थान पाकिस्तान में नई सरकार के साथ काम करने का इच्छुक है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 23, 2024 | 8:16 PM IST

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि संस्थान पाकिस्तान में नई सरकार के साथ काम करने का इच्छुक है। उन्होंने हालांकि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की, नकदी संकट से जूझ रहे देश को कोई भी नया ऋण देने से पहले चुनाव परिणामों की “गहन समीक्षा” करने की मांग पर कोई टिप्पणी नहीं की।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक खान ने गुरुवार को कहा था कि वह IMF को पत्र लिखकर उससे पाकिस्तान को अपना समर्थन बंद करने की मांग करेंगे, जहां उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी “चोरी के जनादेश” के साथ गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी में हैं।

जेल से 71 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री का संदेश बैरिस्टर अली जफर के माध्यम से दिया गया जिन्होंने उनसे रावलपिंडी की अदियाला जेल में मुलाकात की। खान भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले साल से कैद में हैं।

Also read: ‘ब्रिटेन, ओमान, ईएफटीए संघ के साथ व्यापार समझौते दुनिया के साथ आर्थिक एकीकरण का सकारात्मक संकेत’

IMF की संचार विभाग की प्रमुख जूली कोजैक ने कहा कि IMF देश के लिए “व्यापक आर्थिक स्थिरता और समृद्धि” सुनिश्चित करने के वास्ते नीतियों पर पाकिस्तान की नई सरकार के साथ जुड़ने की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने हालांकि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा आठ फरवरी को हुए चुनावों के बारे में संस्थान से किए गए संवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की।

गुरुवार को वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान, कोजैक से पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान जून 2023 में हुए समझौते के तीसरी भाग को सुरक्षित करने की राह पर है और क्या IMF चुनाव में अनियमितताओं की जांच के लिए खान के किसी पत्र पर विचार करेगा।

कोजैक ने कहा, “हम पाकिस्तान के सभी नागरिकों के लिए व्यापक आर्थिक स्थिरता और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए नीतियों पर नई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। और मैं यह बात यहीं खत्म करती हूं।”

First Published : February 23, 2024 | 8:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)