भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम व्यापार समझौता पहली अप्रैल को संभव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:22 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार सौदा शनिवार को संपन्न होने की उम्मीद है। इस मामले से अवगत लोगों को कहना है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंध को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
इस समझौते पर पिछले वर्ष सितंबर से बातचीत चल रही है और माना जा रहा था कि मार्च के आरंभ में समझौते को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। दोनों देशों ने पहले 25 दिसंबर की समयसीमा तय की थी कि लेकिन सौदे को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका क्योंकि दोनों पक्ष बाजार पहुंच के मुद्दे पर उभरी असहमतियों का समाधान नहीं कर पाए थे। लघु व्यापार समझौता हो जाने के बाद पूरी तरह से तैयार मुक्त व्यापार समझौता आकार लेगा जिसे व्यापक आर्थिक सहयोग समझौता (सीईपीए) के नाम से जाना जाएगा।

First Published : March 30, 2022 | 11:34 PM IST