भारत-जापान ने अदला बदली व्यवस्था का नवीनीकरण किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:59 PM IST

भारत और जापान ने आज द्विपक्षीय अदला बदली व्यवस्थाओं का नवीनीकरण किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि यह व्यवस्था 75 अरब डॉलर की है। द्विपक्षीय अदला बदली समझौता (बीएसए) के संशोधन और पुनर्वक्तव्य समझौते पर जापान के वित्त मंत्री के लिए एजेंट के तौर पर बैंक ऑफ जापान और रिजर्व बैंक ने हस्ताक्षर किए।
रिजर्व बैंक के वक्तव्य में कहा गया, ‘जापान और भारत मानते हैं कि बीएसए दोनों देशों के मध्य वित्तीय सहयोग को और अधिक गहरा करेगा तथा क्षेत्रीय तथा वैश्विक वित्तीय स्थिरता में योगदान देगा। बीएसए का मकसद अन्य वित्तीय सुरक्षा उपायों को मजबूती प्रदान करना है।’ अनिवार्य रूप से बीएसए एक दोतरफा व्यवस्था है जहां पर दोनों प्राधिकारी अमेरिकी डॉलर के लिए एक्सचेंज में अपनी स्थानीय मुद्राओं की अदला बदली कर सकते हैं। इससे केंद्रीय बैंकों को डॉलर के लिए अपने स्थानीय मुद्राओं की अदला बदली करने में मदद मिलेगी।
 

First Published : March 1, 2022 | 12:07 AM IST