अंतरराष्ट्रीय

India-Pakistan tension: नेपाल PM से मिले भारतीय राजदूत, नेपाल ने आतंकी हमले की भर्त्सना की

भारतीय राजदूत ने नेपाली पीएम को पहलगाम के आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव की जानकारी दी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 09, 2025 | 8:01 PM IST

नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से भेंट की तथा उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के सिलसिले में नवीनतम घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा बुधवार को शुरू किये गये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों पर हमला करने का असफल प्रयास किया। फलस्वरूप दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया है। पहलगाम हमले के तार सीमा पार से जुड़े थे।

बालुवातार स्थित प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस भेंट के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘राजदूत श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री ओली को हाल में भारत के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न तनाव तथा परिदृश्य के बारे में जानकारी दी।’’ भारतीय राजदूत ने स्पष्ट किया कि ‘‘भारत ने केवल जवाबी हमला किया है, लेकिन यह प्रचार किया गया कि उसने ‘जेट हमला’ किया है, जो सत्य से परे है।’’

प्रधानमंत्री ओली के सचिवालय ने कहा कि श्रीवास्तव ने नेपाल सरकार को इस घटना के संबंध में बृहस्पतिवार को हिमालयी देश द्वारा दिये गये बयान के लिए धन्यवाद दिया। ओली ने कहा था कि नेपाल हमेशा विश्वशांति के पक्ष में रहा है लेकिन सभी प्रकार के आतंकवाद के विरूद्ध उसके सैद्धांतिक रूख के अनुसार आतंकवादी हमला निंदनीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नेपाल अपने पड़ोसी देशों के खिलाफ अपनी भूमि का उपयोग नहीं होने देगा।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

India-Pakistan tension: CRPF को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा आदेश, सभी स्थानांतरण, नियुक्ति आदेश स्थगित

India-Pak tension: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की चेतावनी- ‘जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई’

First Published : May 9, 2025 | 7:42 PM IST